Ram Mandir In Ayodhya: CM Yogi ने बताया -कितना पूरा हुआ मंदिर का निर्माण कार्य | वनइंडिया हिंदी*News

2022-10-07 984

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर अब एक बड़ा बयान दिया है, राजस्थान के श्री पंचखंड पीठ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बताया कि मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और बाकी काम भी जल्द पूरा हो जाएगा, सीएम योगी ने कहा कि इस मंदिर के लिए 1949 में मूवमेंट शुरू हुआ था. 73 वर्षों के सतत प्रयास के बाद आज यह सपना पूरा होने के करीब पहुंच गया है,

#Ayodhya #RamMandir #YogiAdityanath

ayodhya ka ram mandir, Ayodhya ram mandir history, Ayodhya ram mandir history in hindi, BJP Cm Yogi Adityanath, BJP leader Yogi Adityanath, CM yogi adityanath, CM Yogi Adityanath big statement on ram mandir, , cm yogi adityanath breaking news,ayodhya , ram mandir, up cm yogi adityanath, ram mandir trust,